सात साल बाद गिरफ्तार हुआ मिलावटी केरोसिन बेचने वाला, बन चुका करोड़ों का दान करने वाला व्यापारी

By: Ankur Tue, 12 Jan 2021 12:14:14

सात साल बाद गिरफ्तार हुआ मिलावटी केरोसिन बेचने वाला, बन चुका करोड़ों का दान करने वाला व्यापारी

कभी उदयपुर में मिलावटी केरोसिन बेचने वाला धीरज उर्फ भंवर पानेरी फरारी काटते-काटते 7 साल में उज्जैन का बड़ा बिजनेसमैन बन गया। भंवर 15 साल पुराने अवैध केरोसिन और 2.50 लाख रुपए के चेक अनादरण के मामले में 2013 में उदयपुर से फरार हो गया। इसके बाद उसने अपना नाम भंवर से बदलकर धीरज कर लिया और उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास रूद्राक्ष का कोरोबार करने लगा। अब उज्जैन के मुख्य बाजार में उसकी दो दुकानें हैं।

रहने के लिए एक फ्लैट भी है। धीरज अब तक महाकाल मंदिर में एक करोड़ से ज्यादा का दान दे चुका है। हिरण मगरी पुलिस धीरज को रविवार को गिरफ्तार कर उदयपुर लाई। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा दिया गया। गौरतलब है कि धीरज उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र पानेरी का भाई है। धीरज को गिरफ्तार करने वाले कांस्टेबल रामजी लाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि धीरज उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास रह रहा है। उज्जैन पहुंचकर उसकी दुकान का पता निकाला।

आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर उसके दुकान आने-जाने के बारे में जानकारी जुटाई। अगले दिन उसे दबोचने का प्लान बनाया। वह हमेशा सुबह 6 बजे दुकान पर आ जाता था, इसलिए मैं 6 बजे से पहले ही वहां पहुंच गया। लेकिन वह 10 बजे तक नहीं आया। इसके बाद उसके घर का पता निकाला, जो मंदिर से करीब 10 किमी दूर था। वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और उदयपुर के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : गिरफ्तार हुई आतंक गैंग के 6 सदस्य, बना रहे थे नई लूट की योजना, कबूली 8 वारदात

# कोटा : नशे की लत पूरा करने के लिए करता था बाइक की चोरी, चोर और खरीददार दोनों गिरफ्तार

# जयपुर : पतंगबाजी को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने की अपील, सोशल मीडिया पर कही अपने मन की बात

# जोधपुर : किस्तों में चोरी करते हुए नौकर ने लगाया साड़ियों के गोदाम में 12 लाख का चूना

# कोटा : नींद की झपकी बनी मौत का काल, खड़े ट्रक से वैन टकराने पर 1 की मौत 2 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com